तलवार लहराने के मामले में राज ठाकरे पर केस

मुंबई। ठाणे शहर की पुलिस ने मंगलवार को ठाणे में एक रैली के दौरान तलवार लहराने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि राज ठाकरे, मनसे ठाणे के जिला प्रमुख अविनाश जाधव और मनसे ठाणे शहर के प्रमुख रवींद्र मोरे पर आम्र्स एक्ट की धारा 4 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।