भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के आरोपी दंगाइयों के घरों पर शिवराज सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। इस बीच सूबे के मौलानाओं ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को ज्ञापन के माध्यम से ‘चेतावनी’ दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेता दंगे भडक़ाने वाले बयान दे रहे हैं। ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि यह आग पूरे मध्य प्रदेश में फैल जाए और फिर मजलूम लोग दूसरा कदम उठाने को मजबूर हो जाएं। दारुल कजा व दारुल इफ्ता की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है, ‘खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के जुलूस के समय मस्जिदों पर चढक़र भगवा झंडा लगाया गया और भडक़ाऊ नारे लगाए गए, जिसकी वजह से सांप्रदायिक दंगा हुआ। इसमें दंगाइयों और पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाया और बेकसूरों को जेलों में ठूंस दिया।’ ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस द्वारा बिना जांच की गई इस कार्रवाई की वजह से 100 परिवारों को खरगोन से पलायन करना पड़ा। यह मुस्लिम समाज पर जुल्म और कानून का खुला उल्लंघन है।