नक्सल समस्या को लेकर शाह से मिलेंगे बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नक्सली समस्या, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के विकास व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस प्रस्तावित बैठक में सीएम भूपेश के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल होंगे। बैठक दोपहर को होगी। जनसंपर्क से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल बुधवार को दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम अपने अपर मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर, नक्सल समस्या से जुड़े नीतिगत विषयों, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।