श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद । गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में वीके क्रिकेट क्लब व स्पार्टनस क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में बल्लेबाज हावी रहे। मैच में स्पार्टनस क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत प्राप्त की। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में वीके क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाए। रजनीश ने 30 गेंद पर पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 56 रन व शशांक कादियान ने 20 गेंद पर चार चौकों व चार छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। आकाश को तीन व राही त्यागी को दो विकेट मिले। 195 रन का लक्ष्य स्पाटर्नस क्रिकेट क्लब ने सात गेंद शेष रहते 18ण्5 ओवर में प्राप्त कर लिया। आदित्य ने 44 गेंद पर 13 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 85 रन ठौंके। टीटू त्यागी ने 11 गेंद पर चार चौकों व एक छक्के की मददसे नाबाद 27 रन व नवीन ने 11 गेंद पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। नवनीत वर्मा ने तीन व शशांक कादियान ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आदित्य रहे।