फूल सिंह बरैया 13 अप्रैल को सतना आएंगे

सतना। काग्रेस के अग्रणी नेता पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया 14 अप्रैल को पंचशील उत्थान समिति रीवा इकाई द्वारा ग्राम भंवरा सिमरिया में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि की हैसियत से भाग लेंगे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समितिं के अध्यक्ष नन्दलाल साकेत करेंगे। बहुजन नेता अजय विश्वकर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि फूल सिंह बरैया 13 अप्रैल को देर रात सतना आकर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे तथा 14 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे सतना के पत्रकारों को संबोधित करेंगे इसके पश्चात काफिले के साथ सेमरिया चौक में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सेमरिया स्थित ग्राम भमरा में आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए काफिले के साथ रवाना होंगे। मान्यवर फूल सिंह बरैया जी के सतना आगमन पर बहुजन नेता अजय विश्वकर्मा, आर यस चर्मकार ,किसान कांग्रेस नेता बी यल यादव जी ,रामचरित बर्मा, दीपक चौधरी ,कंधी अहिरवार, किशन अहिरवार ,रामचरण साकेत सरपंच नरेंद्र सागर डीएल साकेत ,डॉ बालमुकुंद विश्वकर्मा, धर्मदास बौद्ध, दीप दर्शन ,गणेश वर्मा आदि लोगों ने स्वागत की अपील की है।