जीत पर बोलीं अपर्णा: जनता सुशासन के साथ है

लखनऊ। भाजपा की प्रचंड जीत पर मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जनता प्रखर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोडक़र भाजपा में आईं अपर्णा यादव ने विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। अपर्णा ने लिखा, ”उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक अन्य ट्वीट में अपर्णा यादव ने लिखा, ”उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय ने दोबारा साफ कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आदरणीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता प्रखर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है।”