भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी के लिए जिस तरह दुकान पर पत्थर फेंका था, इस बार उन्होंने रायसेन के किले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की संपत्ति भगवान शिवशंकर के मंदिर के ताले को हाथ नहीं लगाया। उन्होंने ताले में बंद शिवजी के दर्शन कर जल अर्पित किया। उन्होंने यहां संकल्प लिया कि जब शिव मंदिर का ताला नहीं खुलता तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। उल्लेखनीय है कि शिव मंदिर आजादी के बाद से ताले में बंद हैं जिन्हें मुक्त कराने के लिए पिछले दिनों महाशिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने आव्हान किया था। उसी दौरान उमा भारती ने रामनवमी के अगले दिन सोमेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन करने का ऐलान किया था।