नीतीश बोले: पेट्रोल-डीजल पर राहत अभी मिलना कठिन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढऩा एक समस्या है। केंद्र सरकार स्थिति को देख रही है। आगे हो सकता है कि स्थिति सामान्य हो। लेकिन तत्काल हम लोग इस पर अभी कोई निर्णय नहीं ले सकते है। जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गई है। हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए, लेकिन हम अभी कुछ नहीं कर सकते। हम अभी दाम में कटौती करने की नहीं सोच रहे। पहले हमने किया था, लेकिन बार-बार दाम में वृद्धि हो रही है। ऐसे में अभी इंतजार करने की जरूरत है।