डेस्क। तीन बार के विधायक और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार को कांग्रेस हाई कमान ने पंजाब की कमान सौंप दी है। वह नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेंगे। बरार की नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति पर सिद्धू खेमे में नाराजगी है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने बरार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि नया पीसीसी प्रमुख टिकटों को बेचने का आरोपी रहा है और सिद्धू के मुकाबले नौसिखिया है। रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां पंजाब के नए पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह बरार और नए सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा को बधाई दी तो सिद्धू खेमे समर्थक कांग्रेस नेताओं ने बरार को खरी-खोटी सुना डाली। अमरगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक और सिद्धू के समर्थक सुरजीत सिंह धीमान ने कांग्रेस हाई कमान की ओर से की गई नई नियुक्तियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा कि नया पीसीसी प्रमुख “एक नौसिखिया है और उन्हें पीसीसी प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय पार्टी के लिए एक झटका साबित होगा।”