मंदिर परिसर में 500 मीटर के दायरे में आने वाली मीट की दुकानें 11 तक बंद रहेंगी

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। जनपद के समस्त मंदिर परिसर शोभा यात्रा तथा देवी जागरण स्थल से 500 मीटर के दायरे में आने वाली समस्त मीट की दुकानें 11 तारीख तक बंद रखने का आदेश जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया है ।साथ में यह भी बताया गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।कुछ दिन पूर्व मेयर आशा शर्मा द्वारा भी नवरात्रों के अवसर पर मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश पारित किया गया था। परंतु जब मामले ने तूल पकड़ा तब उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया था। इसके बाद नवरात्रों से ठीक पहले एसएसपी द्वारा नवरात्रों के अवसर पर मंदिर परिसर से 500 मीटर के दायरे में आने वाली मीट की दुकानें तथा मांसाहारी होटलों को बंद कराए जाने के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की थी। डीएम ने तत्काल प्रभाव से धारा 144 का हवाला देते हुए इस आदेश को पारित कर दिया है।