डेस्क। रविवार तडक़े सत्ता से बेदखली के साथ ही इमरान खान देश के पहले पीएम बन गए हैं जिनकी विदाई संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हुई है। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट किया है विदेशी साजिश के खिलाफ फिर से आजादी का संघर्ष शुरू हो गया है। तीन साल सात महीने और 23 दिनों के बाद इमरान खान पाकिस्तान के नेशनल असेंबली सत्र में अविश्वास प्रस्ताव हार गए। उनकी विदाई के साथ ही विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के लिए पीएम पद की राह खुल गई है। कल पाक संसद में वोटिंग के बाद इसका औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा। उधर, पीएम पद गंवाने के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन आया है। इमरान खान ने ट्वीट किया है, “विदेशी साजिश के खिलाफ आजादी का संघर्ष शुरू हो गया है।”