डेस्क। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। रविवार को आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम पर दर्ज संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। सदर कोतवाली के एलआईसी चौहारा स्थित करोड़ों की भूमि को मुनादी कराने के बाद कुर्क करने की कार्रवाई की गई। डीएम के आदेश का नोटिस चस्पा करने के साथ ही भूखंड को न्यायालय के अधीन दर्ज किया गया। रविवार दोपहर सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम महुआबाग एलआईसी चौराहा स्थित मुख्तार अंसारी की दिवंगत मां राबिया बेगम की संपत्ति पर कार्रवाई को पहुंची। डीएम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर संपत्ति की कुर्की कर मुनादी करवाई की गई। सम्पत्ति की कीमत 3करोड़ 50लाख रुपए आंकी गई।