दिल्ली में नमो सेवा केन्द्रों की संख्या बढ़ायेगी बीजेपी

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘नमो सेवा केंद्रों’ का और विस्तार करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे गरीब और सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में नमो सेवा केंद्रों के प्रभारियों से बातचीत की और उन्हें लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य सामान वितरित किया। आदेश गुप्ता ने कहा कि ये केंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करके अंत्योदय या समाज के सबसे गरीब और सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचने के उद्देश्य को प्राप्त करेंगे।