नई दिल्ली। रविवार से कोरोना की बूस्टर डोज देश के सभी निजी अस्पतालों में लगने लगेगी। सरकार के इस ऐलान के साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाल ने कोविशील्ड के बूस्टर डोज की कीमत का खुलासा किया है। शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि कोविशील्ड वैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपए प्लस टैक्स होगी। हालांकि अभी कोवैक्सीन की बूस्टर डोज की कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है।