गाजियाबाद। वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने हार्ड हिटर इलेविन को दो विकेट से हराया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ और टॉस जीतकर हार्ड हिटर इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 19ण्3 ओवर में 144 रन बनाए। सोनू भाटी ने 51 रन की पारी खेली। जतिन वशिष्ठ ने 19 रन व सुनील ने 12 रन बनाए। सत्तू ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए। नितिश को छह रन पर दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब के छह विकेट 83 रन पर गिर गए। ऐसी स्थिति में युवराज ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन पहुचांकर दो विकेट से जीत दिला दी। सन्नी बिष्ट ने 20 रन व अभिषेक ने 30 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। नितिश मेहता ने 26 रन पर चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्तू को दिया गया।