श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया। नवरात्र उत्सव का आकर्षण स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे जिनके द्वारा मां की महिमा का बखान किया। उत्सव का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व निदेशक बलप्रीत सिंह ने किया। धर्मजीत कौर व बलप्रीत सिंह ने कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति का पर्व है। यह पर्व वर्ष में दो बार उस समय आता है, जब मौसम में परिवर्तन आ रहा होता है। यह पर्व हमें अपनी सभी शक्तियों को संचय करने व उनका सदुपयोग करने का संदेश देता है। अपनी शक्तियों का संचय करके ही हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं व मौसम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार खुद को ढाल कर स्वस्थ रह सकते हैं। बच्चों ने देवी के प्राकटय से लेकर महिषासुर वध आदि प्रसंगों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।