अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

डेस्क। अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार अलर्ट है। खबर है कि जम्मू और कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान अधिकारी सोशल मीडिया को लेकर भी निगरानी रख रहे हैं। खास बात है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो सालों से रुकी धार्मिक यात्रा 30 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गृहमंत्रालय ने पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों से फुलप्रूफ प्लान बनाने के लिए कहा है। खबर है कि मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 हजार से ज्यादा और अर्धसैनिक बलों से भी जवानों को तैनात करने के लिए कहा है। जम्मू और कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हाल ही में कहा था कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि इनका इस्तेमाल फर्जी जानकारी तैयार करने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी नेटवर्क बनाए रखने में किया जा सकता है।