श्यामल मुखर्जी, इंदिरापुरम। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा इंदिरापुरम की रेगलिया हाइट्स सोसायटी में चार्टर्ड अकाउंटेंट समर त्रेहान के फ्लैट में ताला तोडक़र लगभग 12 घंटे तक सघन छापेमारी का अभियान चलाया गया । सूत्रों के अनुसार समर त्रेहान रेगलिया सोसाइटी के 11 वे फ्लोर में सपरिवार रहते हैं। टीम के आने के पहले ही पूरा परिवार ताला लगाकर फ्लैट से गायब मिला। चार्टर्ड अकाउंटेंट पर कई लोगों के काले धन को सफेद करने तथा मनी लॉन्ड्रिंग के संगीन आरोप हैं। ईडी के अधिकारियों द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट को खुलवाने के लिए कई बार फोन किए गए परंतु वह हाजिर नहीं हुए। इसके उपरांत चार्टर्ड अकाउंटेंट के वकील के सामने ईडी द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सीज किए गए। सुबह 7:00 बजे ईडी के अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेंट के फ्लैट पर पहुंचे तथा 11 फ्लोर पर कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा उसके परिवार के लोगों के ना मिलने पर ईडी के अधिकारियों में ताला तोडक़र प्लेट के अंदर प्रवेश किया। अधिकारियों द्वारा वहां के समस्त कागजात एवं दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप कंप्यूटर तथा अन्य सामग्रियों की सघन जांच की गई।उनकी पड़ताल शाम 7:00 बजेतक चलती रही जिसके बाद ईडी के के दो अन्य अधिकारी सीए के फ्लैट पर पहुंचे। टीम द्वारा सी के घर में रखे हुए दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को जप्त कर लिया गया । जबकि गई सारी सामग्री अपने साथ ले गई ।