नई दिल्ली। नवरात्रि उत्सव के दौरान भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा मांस की दुकानों को बंद करने की कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। दरअसल एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने सोमवार को नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर नवरात्रि उत्सव के दौरान उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली मांस की दुकानों को बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर की चि_ी पर ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, “मोदी बड़े उद्योगपतियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और अपने वैचारिक गुर्गों के लिए कट्टरता में ईज ऑफ डूइंग चाहते हैं। मांस की दुकानें बंद करने से होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह सिर्फ लहसुन या प्याज जैसा ही भोजन है। अगर लोग मीट खरीदना नहीं चाहते तो सिर्फ 99 फीसदी नहीं 100 फीसदी लोगों के पास मांस नहीं खरीदने का विकल्प है।”