लखनऊ। यूपी में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और लापरवाही पर पहले से ज्यादा सख्त दिखाई दे रहे हैं। एक हफ्ते में ही दूसरा बड़ा एक्शन लेते हुए औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है। सुनील वर्मा पर काम में लापरवाही, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लग रहा था। इससे पहले सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी एक साथ निलंबित करने जैसा कठोर कदम उठाया गया था। इससे पहले सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को 31 मार्च को निलंबित किया गया था। सोनभद्र के डीएम को खनन एवं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान ठीक से काम न करने के कारण निलंबित किया गया, जबकि गाजियाबाद के एसएसपी अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर निलंबित हुए हैं।