लखनऊ। बीजेपी के एमएलसी व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के अलावा विधान परिषद चुनाव में अपने पुत्र का प्रचार प्रसार करने का आरोप उन पर लगाया गया है। कार्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने श्री सिंह को निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।