नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को सप्ताह भर तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से दिल्ली का अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार चला जाएगा। इस बीच, शनिवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। सुबह ग्यारह बजे के बाद से ही धूप की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुहाल होने लगा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आद्र्रता का स्तर 70 से 18 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार और सोमवार को हवा की दिशा में बदलाव के चलते पारा 40 डिग्री से कम रहने की संभावना है। लेकिन, मंगलवार से लोगों को भीषण लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार के बाद से पारा 40 डिग्री के पार होने की संभावना है। जबकि, सप्ताह के अंत तक यह 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।