लखनऊ। राज्य सरकार सरकारी नौकरियों के नए द्वार खोलने के लिए अब सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा एक साल पहले तैयार कराएगी। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले शुरू करा दी जाएगी, जिससे खाली होने के साथ ही उस पद को भरा जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 100 दिन, छह माह और एक साल के लिए कार्य योजना तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही विभागाध्यक्षों को निर्देश भेजने जा रहा है। इसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की गिनती नए सिरे से कराने जा रहा है। इसके लिए एक साल पहले यानी जुलाई 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का ब्यौरा विभागवार एकत्र किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि किस पद पर किस विभाग के कितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके आधार पर संबंधित बोर्डों और आयोगों को भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि इससे विभागों में पद खाली नहीं रहेंगे और तय समय पर विभाग को कर्मचारी भी मिल जाएंगे।