लखनऊ। यूपी में चुनाव के बाद जिस तरह से मंहगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘‘मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ की शुरूआत तीन चरणों में करने जा रही है। जिसमें कल दिनांक 31 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में ‘‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’’ कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।
जनता का वोट हासिल करने के लिए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर, पीएनजी, सीएनजी, की कीमतें 137 दिनों तक अपरिवर्तित रहीं वह कौन सी स्थिति आज पैदा हो गयी कि पिछला सप्ताह घर के बजट के लिए एक बुरा स्वप्न सा हो गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन अच्छी खासी बढ़ रही हैं वहीं गैस की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हुई है। सच तो यह है कि अच्छे दिनों की लूट ने लोगों का बजट ही बिगाड़ दिया है। 31 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला/शहर अध्यक्षों, कार्य0 अध्यक्षों, र्फटलों, संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों, के चेयरमैन/अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्षों, वर्तमान पूर्व सांसद/विधायकों एवं समस्त कांग्रेसजनों उपस्थिति सुनिश्चित होगी।