कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब सोनकर को किया नमन

लखनऊ। बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी में जन्मे गुलाब सोनकर जो कि कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते थे। जिनका कल दिनांक 29 मार्च 2022 का स्वास्थ्य खराब होने के कारण देहांत हो गया। वह नंगे पांव चलकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार करते हुए कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया करते थे। जिनकी मृत्यु की खबर सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। वह कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते थे। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्व0 गुलाब सोनकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गयाी। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रशासन श्री योगेश दीक्षित, प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, लखनऊ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, सत्यवीर चौधरी, प्रमोद सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री प्रदीप सिंह, डा0 रेहान अहमद खान, सोमेश सिंह चौहान, शोएब खान, मोहम्मद नासिर सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।