बीजेपी विधायक ने वरुण को बताया छोटा राहुल गांधी

नई दिल्ली। भाजपा नेता वरुण गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात को लेकर सियारी गलियारों ने हलचल पैदा कर ली है। इस बीच भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने वरुण गांधी को ‘छोटा राहुल’ कहा। ट्वीट में वरुण गांधी पर हमला करते हुए मैंदोला ने लिखा- छोटा राहुल और बड़े उद्धव के साथ जाए इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है। बुधवार के दिन भाजपा नेता वरुण गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच चली लंबी बातचीत से इस बात के कयास तेज हो गए कि कहीं वरुण गांधी शिवसेना तो ज्वाइन नहीं करने वाले?
इन कयासों के बीच इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने अपनी ही पार्टी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी पर तीखा हमला बोला। मैंदोला ने वरुण गांधी को छोटा राहुल तक कह डाला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि छोटा राहुल और बड़े उद्धव एक साथ आ जाएं, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है।