लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को स्वास्थ्य मंत्रालय, केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण अभियंत्रण मंत्रालय, जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएम मोदी के खास एके शर्मा को नगर विकास और ऊर्जा विभाग का प्रभार, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्रालय, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण विभाग, दयाशंकर सिंह को परिवहन विभाग, संजय निषाद को मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।