कंगना बोली: थप्पड़ कांड पर विल का समर्थन

फीचर डेस्क। ऑस्कर्स 2022 में विल स्मिथ का थप्पड़ सुर्खियों में है। कई सिलेब्स इस पर रिऐक्शन दे चुके हैं। अब कंगना रनौत ने भी इस पर पोस्ट किया है। कंगना ने विल स्मिथ का सपोर्ट किया है। साथ ही मजाक में लिखा है कि वह चाहती हैं कि विल स्मिथ उनके शो लॉकअप में आ जाएं। बता दें कि होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा की मेडिकल कंडीशन का मजाक बनाया था। इस पर भडक़े विल ने ऑस्कर्स इवेंट के बीच में स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विल का रोता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ। ऑस्कर्स के थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। कंगना लिखती हैं, अगर कोई मूर्ख मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल कुछ मूर्खों को हंसाने के लिए करता है तो मैं उसको वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे विल स्मिथ ने मारा। उम्मीद करती हूं वह मेरे शो लॉकअप में आ जाएं।