अफजाल का आरोप: मुख्तार की हत्या की साजिश कर रहे बृजेश

डेस्क। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट की अमानत हैं। कोर्ट ने जेल प्रशासन को उनकी सुपुर्दगी ही नहीं, सुरक्षा का जिम्मा भी दिया है। मुख्तार पर दर्ज मुकदमों के ट्रायल, बृजेश सिंह के खिलाफ उनकी गवाही, बदले की भावना से कार्रवाई और माहौल बिगाडऩे में सरकारी अमला जुटा है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ ले जाकर पेशी कराने को लेकर अफजाल ने आरोप लगाया कि अफसरों के साथ मिलकर पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह साजिश रच रहे हैं। अफजाल ने बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की प्रक्रिया को न्यायिक व्यवस्था और कानून का अनुपालन बताया तो सरकार पर तमाम सवाल भी खड़े किए। कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाने के साथ अनहोनी की आशंकाओं को बढ़ावा भी मिल रहा है।