श्यामल मुखर्जी मुरादनगर। थाना क्षेत्र मुरादनगर के दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित उखलारसी कट पर बदमाशों द्वारा एन सी ई आर टी सी की साइट पर तैनात फील्ड मार्शल ईश्वर सिंह तथा जितेंद्र सिंह को सरियों से हमला कर घायल कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। बताया जाता है कि चोरी की घटना में असफल होने के बाद आक्रोशित बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के मोबाइल तक लूट लिए । पुलिस ने सुपरवाइजर की भी हुई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुपरवाइजर राजवीर सिंह द्वारा तहरीर में उल्लेखित घटना के अनुसार दिल्ली मेरठ हाईवे पर एन सी ई आर टी सी द्वारा रैपिड रेल के लिए पिलर निर्माण का कार्य पूर्ण गति से चल रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल के उद्देश्य से एनसीआरटीसी द्वारा बनाए गए कट पर ट्रैफिक मार्शल तैनात किए गए हैं। वर्क साइट के पिलर संख्या 592 में ईश्वर सिंह तथा जीतेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी के तहत तैनात किए गए थे । सुबह लगभग 3 और 4 के बीच बदमाश साइट पर सरिया चोरी करने के उद्देश्य से आए थे। संदिग्ध अवस्था में साइट से सरिया चुराते हुए पकड़े जाने पर मार्शलो द्वारा बदमाशों को सरिया चोरी करने से रोकने का प्रयास किया गया । इस पर बदमाशों द्वारा ईश्वर सिंह तथा जितेंद्र सिंह पर सरियों से हमला कर दिया गया । उन्हें घायल करने के बाद बदमाश उन पर चादर डालकर घटनास्थल से फरार हो गए। सुरेश लगभग 4:00 बजे जब सुपरवाइजर राजवीर सिंह चैटिंग करने साइट पर पहुंचे तो उन्होंने लहूलुहान तथा अचेत अवस्था में पड़े दोनों मार्शल को देखा । घायलों को तुरंत उपचार हेतु नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब तक गंभीर बनी हुई है । इस संदर्भ में दोनों मसलों पर बदमाशों द्वारा चोरी तथा जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों मशीनों के होश में आने पर वास्तविक घटना का पता चल पाएगा । घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस द्वारा परखी जा रही है ।