बोले तेज प्रताप: बिहार में सीएम भी सुरक्षित नहीं

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को बख्तियारपुर में हमले को लेकर राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि सीएम भी सुरक्षित नहीं है, यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। कोई भी आकर सीएम पर हमला कर दे, दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने पर राज्य के डीजीपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश करने वाले युवक शंकर उर्फ छोटू की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस को उसके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था।