नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज घर-घर राशन पहुंचाने की घोषणा की है। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। हम पिछले 4 साल से इसे दिल्ली में लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमने सब कुछ योजना बनाई, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे रोक दिया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू करने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी इसकी मांग करने लगेंगे। उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जतना पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राजधानी दिल्ली में इस नीति के कार्यान्वयन में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ी घोषणा की है कि लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा और इससे गरीबों को बहुत फायदा होगा।