श्यामल मुखर्जी, लोनी । थाना क्षेत्र लोनी के अंतर्गत एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग को पूरा न किए जाने पर शारीरिक तथा मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार ससुरालियों द्वारा 10लाख रुपए और कार की मांग की जा रही है। मांग पूरी न किए जाने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया और अब उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा आरोप यह भी है कि फर्जी सुसाइड नोट लिखवा कर उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई । फिर क्या द्वारा इस बाबत महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीडि़ता के अनुसार जुलाई 2021 में सहारनपुर निवासी संजय सिंह से उनकी शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही सास ससुर तथा ननंद तथा पति द्वारा दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसके बाद अपने मायके से 10 लाखों रुपए की नगदी तथा स्विफ्ट कार ना लेकर आने पर उसे घर से निकाल दिया गया। इसके अलावा मांग पूरी न किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इसके लिए ससुराल पक्ष द्वारा फर्जी सुसाइड नोट देखकर इसे आत्महत्या का केस दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। कई बार बेहोशी की हालत में उसके पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई जिन्हें अब वह वायरल करने की अक्सर धमकी दिया करता है। महिला थाना में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है।