पहले कार में दी लिफ्ट, फिर दादी पोती को लूटा

श्यामल मुखर्जी मोदीनगर। घटना मुरादनगर गंग नहर के समीप की है। वाहन की प्रतीक्षा में खड़ी कुंभहेड़ा गांव की निवासी गुड्डी तथा उसकी पोती कार सवार बदमाशों ने इंसानियत दिखाते हुए पहले तो लिफ्ट दी, परंतु अंदर बैठा कर उनसे सोने के कुंडल चैन अंगूठी तथा 16 हजार की नगदी लूट ली। घटना को बहुत ही शातिराना अंदाज से अंजाम देने के बाद बदमाश दादी पोती को गोविंदपुरी स्थित बिसोखर रोड के पास फेंक कर भाग खड़े हुए। सूत्रों के अनुसार निवाड़ी थाना क्षेत्र के कुम्हड़ा गांव के निवासी बल किशन की पत्नी गुड्डी अपने 8 वर्षीय पोती परी के साथ मेरठ स्थित अपने मायके भगवानपुर जा रही थी ।वे दोनों गंग नहर के समीप खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच वहां खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति ने मेरठ की ओर जाने वाली एक कार को रुकने का इशारा किया। का रुकने के बाद वह व्यक्ति उसके अंदर बैठ गया और स्वयं को फौजी बताते हुए दादी और पोती से भी कार में बैठने को कहा । गुड्डी द्वारा इनकार किए जाने पर उस व्यक्ति ने बस के बंद होने का झांसा देते हुए उन्हें राजी कर लिया। गुड्डी उस व्यक्ति के झांसे में आ गई और उस व्यक्ति की कार में बैठ गई । उस कार में दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे । आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद कार सवार बदमाशों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश करने के बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस पीडि़ता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।