जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक एसयूवी के पलटने से उसमें सवार दो जनों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सामो की ढाणी इलाके में यह हादसा शनिवार देर रात हुआ, जिसमें एसयूवी एक अज्ञात वाहन से टकराक पलट गई। पुलिस ने बताया कि इसमें सुरेश कुमार व लुंबाराम की मौत हो गई, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।