तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से परिवहन हुआ मंहगा

डेस्क। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में उछाल का सिलसिला जारी है। सीएनजी से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जल्द ही इनका असर आम आदमी की जेब पर भी दिखाई देने वाला है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट लागत बढऩे का असर दिखाई देने में 10 से 15 दिन का वक्त लगता है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि 22 मार्च से अब तक माल ढुलाई की कीमतों में करीब पांच फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है जो आने वाले दिनों में पांच से 10 फीसदी तक और बढ़ सकता है। क्योंकि लगातार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ रही है। अभी तक सबसे ज्यादा इजाफा लोकल ट्रांसपोर्ट में हुआ है। क्योंकि सीएनजी की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है। राजधानी के अंदर माल ढुलाई का बड़ा हिस्सा सीएनजी वाहनों के जरिए होता है।