नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद पड़ी उड़ानें दोबारा शुरू होने जा रही हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत की खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर दिशा निर्देशों में संशोधन किया है। इसके तहत यात्रियों और कर्मचारियों को पाबंदियों से राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान हवाई अड्डों और उड़ानों में मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य है। संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, एयरलाइन्स में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तीन सीटें खाली नहीं छोडऩी होंगी। सात ही कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा सुरक्षा जवानों को भी यात्रियों को तलाशी लेने में आसानी होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च 2020 के बाद निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। हालांकि, भारत और करीब 45 अन्य देशों के बीच विशेष उड़ानें जारी थी। यह उड़ानें जुलाई 2020 तक एयर बबल के तहत फ्लाइट संचालित हो रही थी।