आगामी सीकरी मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। मोदीनगर के सीकरी गांव का महामाया सीकरी देवी का मेला प्रत्येक वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जाता था । परंतु कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 वर्षों से इस मेले का आयोजन लगातार बाधित होता आ रहा था।परंतु इस वर्ष कोरोना के संक्रमण होने के साथ साथ सामान्य जनजीवन की पटरी पर लौट आया है। यही कारण है कि इस बार इस मेले का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाने वाला हैजिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो इसलिए एसडीएम मोदीनगर द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। आगामी 2 अप्रैल से इस भव्य मेले का आगाज होगा। मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालु यहां पूजन तथा देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेले में किसी भी समस्या का सामना दर्शनार्थियों को ना करना पड़े इसलिए मेरा परिसर में पार्किंग की सुविधा, मोबाइल शौचालय, मंदिर एवं मेला परिसर की साफ सफाई, समुचित प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा मनोरंजन के लिए झूले, ऑर्केस्ट्रा, दुकाने, ब्रेक डांस तथा विभिन्न फूड पॉइंट एवं स्टॉल्स पर खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की समुचित जांच आदि की व्यवस्था की गई है ताकि मेले में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।