जयशंकर का बयान: चीन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं

नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हैं और जब तक सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक रिश्ते सामान्य हो भी नहीं सकते हैं.जयशंकर ने पत्रकारों को बताया कि औचक दौरे पर भारत आए यी से उनकी बातचीत तीन घंटे चली और इस दौरान उन्होंने यी से ईमानदारी से बात की. उन्होंने बताया कि बातचीत दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर ही केंद्रित रही. उन्होंने कहा, “अप्रैल 2020 से चीनी तैनातियों की वजह से उत्पन्न हुए टकराव और तनाव की वजह से संबंध सामान्य हो नहीं सकते. बातचीत में शांति की पुनस्र्थापना की मजबूती से अभिव्यक्ति होनी चाहिए” जयशंकर ने बताया कि लद्दाख में कुछ इलाकों में बातचीत आगे बढ़ी है और कुछ जगहों पर टकराव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बातचीत में इसी बात पर चर्चा हुई कि “इस स्थिति को आगे कैसे ले जाया जाए।