डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी अकसर विवादों में रहता है। अब एक बार फिर से दोनों चर्चा में हैं। एक तरफ इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है तो वहीं चर्चा है कि बुशरा बीबी जादू-टोने के जरिए पति की सत्ता को बचाने में जुटी हैं। विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि बुशरा बीबी इन दिनों जादू-टोने में बिजी हैं ताकि पति इमरान खान की सरकार को जीवनदान मिल सके। पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान के घर में कई टन मीट मंगाया गया है और उसे जादू-टोने के लिए जलाया जा रहा है। शाहबाज शरीफ ने अपने बयान में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर इशारों में निशाना साधा है, जो खुद को पीर बताती हैं। इससे पहले भी उन पर टोना टोटका करने के आरोप लगते रहे हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहबाज शरीफ ने कहा कि एक तरफ देश में बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं और उनके लिए पौष्टिक खाने की कमी है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के बंगले पर जादू-टोने के लिए बड़े पैमाने पर मांस को जलाया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की संसद में आज इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।