मोदी के खास एके शर्मा की भी सरकार में एन्ट्री

लखनऊ। नौकरशाही से राजनीति में आए एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। अब वह योगी कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एके शर्मा की चर्चा पिछले कुछ सालों से बार-बार होती रही है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एके शर्मा के समन्वय और कुशल प्रबंधन की काफी तारीफ हुई थी। 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे एके शर्मा पीएम मोदी के साथ लंबे समय तक काम कर चुके हैं। पीएम मोदी के गुजरात के सीएम रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2001 से 2013 तक उनके साथ काम किया। करीब 18 वर्षों तक एके शर्मा, मोदी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शामिल रहे। गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी देश के पीएम बने तो एके शर्मा भी गुजरात से डेप्युटेशन पर पीएमओ आ गए। वह यहां ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए। वर्ष 2017 में वह एडिशनल सेक्रेटरी बनाए गए। कहा जाता है कि टाटा नैनो के प्रोजेक्ट को गुजरात ले जाने में एके शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट में अहम भूमिका निभाई और राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश कराया।