आरोपियों पर कोई कार्यवाही ना होने से किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद । थाना क्षेत्र साहिबाबाद की एक कॉलोनी में होली के दिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया ।एक पक्ष की किशोरी द्वाराइस विवाद के दौरान उस पर हुए सामूहिक दुष्कर्म पर कोई कार्यवाही ना होने आहत किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की । परिजनों द्वारा किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है । पीडि़त के परिजनों का आरोप है कि होली वाले दिन कॉलोनी के कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। परिजनों द्वारा किशोरी के साथ पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके अलावा उनके द्वारा घर की महिलाओं के साथ मारपीट तथा अभद्रता की शिकायत भी की गई थी । पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी द्वारा की गई घटना के संदर्भ में आरोपीयों पर पोक्सो एक्ट लगाने की मांग की गई है। जबकि इन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए पीडि़ता का आयु प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य होता है । परंतु किशोरी द्वारा प्रस्तुत किए गए आय प्रमाण पत्र की जांच के लिए जब पुलिस पीडि़ता के स्कूल में पहुंची तो स्कूल के प्रिंसिपल ने इस प्रकार की किसी आयु प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार कर दिया तथा इसे जाली करार दिया। जब पीडि़ता को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने इस घटना के आहत होकर जहर खा लिया।