श्यामल मुखर्जी, मुरादनगर। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा को फोन पर “देख लेने” तथा सपरिवार जान से मारने की धमकी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोप के अनुसार मुझे एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है । इस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में पहुंचकर इस संदर्भ में तहरीर दी गई है । अपनी दी गई तहरीर में वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार प्रजापति ने कहा है कि जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से किए गए कॉल के द्वारा लगातारजी तथा उनके परिवार जनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है । थाने में तहरीर देने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुशील प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष निशांत त्यागी जिला उपाध्यक्ष मोहित त्यागी जिला संयोजक अवनीश प्रधान सुबोध अरुण राजपूत के साथ अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।