नई दिल्ली। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने पंजाब के खराब वित्तीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब को कम से कम दो साल 50 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की वित्तीय हालत खराब है और उसे ठीक करने के लिए केंद्र की मदद चाहिए। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी ने मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पीएम ने मुझे पहली बार मुख्यमंत्री बनने और जीत की बधाई दी और अच्छी सेहत की कामना की।