लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐतिहासिक जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को मेगाशो बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं, उद्योगपतियों और फिल्मी कलाकारों को भी न्योता भेजा गया है। गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी योगी की दूसरी ताजपोशी के गवाह बनेंगे। इनके अलावा, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को भी आमंत्रित किया गया है। हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम को भी न्योता भेजा गया था। अभिनेता अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने समारोह में शामिल होने का न्योता भी स्वीकार किया है।