ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका से बदमाशों ने लूटी चैन

श्यामल मुखर्जी साहिबाबाद। थाना क्षेत्र इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में बाइक सवार दो लुटेरों द्वारा सुबह लगभग 11:00 बजे ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन से दो बार चेन छीनने की कोशिश की गई परंतु दोनों बार बदमाश असफल रहे। वहीं दूसरी ओर ब्रिज बिहार की डबल स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाली शिक्षिका की चेन बदमाशों ने लूट ली। फिर तो द्वारा इस संदर्भ में लिंक रोड थाने में तहरीर दी गई है ।शिप्रा सनसिटी की निवासी शिवानी जैन के अनुसार वह अपनी 6 साल की बेटी को लेकर पालतू कुत्ते के साथ डॉक्टर के पास गई थी । सडक़ किनारे गाड़ी पार्क करने के बाद वह सर्विस लेन में डॉक्टर के क्लीनिक की तरफ बढ़ रही थी कि इतने में पीछे से अचानक आकर दो लुटेरों द्वारा उनकी चेन छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन तभी दुकानदार द्वारा शोर मचाए जाने पर लुटेरे भाग खड़े हुए। दुकानदार ने तुरंत शिवानी को क्लीनिक में जाने के लिए कहा। डॉक्टर के पास से एक बच्ची को दिखाकर जब शिवानी जैन वापस गाड़ी के पास पहुंचने लगी तो लुटेरों द्वारा उसे दोबारा चेन छीनने का प्रयास किया गया। इस बार भीड़ द्वारा शोर मचाए जाने पर लुटेरे वहां से चंपत हो गए। शिवानी ने इस घटना की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस से की। उन्हें आशंका है कि लुटेरे पेशेवर बदमाश भी हो सकते हैं जिनके द्वारा उन पर भविष्य में कभी भी हमला किया जा सकता है ।