अमेठी। रंग खेलने के दौरान डीजे विवाद को लेकर गौरीगंज कस्बे की चौक बाजार में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ईंट पत्थर चले। इसमें एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार की दोपहर होली के पर्व पर लोग टोलियों के साथ रंग खेल रहे थे। गौरीगंज कस्बे की चौक बाजार में रंग खेलने और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिसमें दूसरे पक्ष के युवक अजय जायसवाल और राकेश जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बतर करते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वही मारपीट करने वाले पक्ष से एक युवक को पकडक़र पुलिस थाने ले गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।