श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। पिछले 1 हफ्ते से लगातार रोडवेज की बसों में घर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि कौशांबी बस डिपो पर लंबे रूट की बसों पर सीट पाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही पुराने बस अड्डे तथा मोहन नगर डिपो में भी यात्रियों की भारी दबाव से रोडवेज कर्मियों के पसीने छूट गए हैं। रोडवेज के सूत्रों के अनुसार पिछले लगभग 1 हफ्ते से प्रतिदिन लगभग 15 से 20000 यात्री अपने शहर से पड़ोसी शहरों में अब होली की छुट्टियां बिताने जा रहे हैं जिनमें हापुड़,बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली जैसे पड़ोसी जनपद शामिल है। यात्रियों की सुविधा हेतु गाजियाबाद से लोकल रूटों पर 51 बसें संचालित की जा रही है । प्रतिदिन यात्रियों की बढ़ती हुई तरह को देखते हुए अब रोडवेज की रात्रि सेवा में बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी । इसके साथ ही गाजियाबाद के विभिन्न रोडवेज डिपो से गोरखपुर बदायूं बरेली एटा जाने वाले यात्रियों के लिए 12 एक्स्ट्रा बसों का संचालन होली के अवसर पर किया जाएगा ।