श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने राजनगर एक्सटेंशन के गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में उत्तराखंड पैंथर्स को 36 रन से हरा दिया। स्पार्टन क्रिकेट क्लब से मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में उत्तराखंड पैंथर्स 183 रन बना पाया। टॉस जीतकर स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में चार विकेट पर 219 रन का स्कोर टांग दिया। आदित्य ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। सिद्धार्थ ने 14 गेंद पर नाबाद 42 रन ठौंके। टीटू त्यागी ने 37 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड पैंथर्स 20 वें अंतिम ओवर की गेंद पर 183 रन बनाकर आउट हो गया। विशाल चौधरी ने 33 रन, अनिल गौसाईं ने 35 रन व सुनील सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। आकाश ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए व मैन ऑफ द मैच रहे। सिद्धार्थ को तीन विकेट मिले।