श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। अंबेडकर रोड व्यापार मंडल एवं नेहरु हाउसिंग सोसाइटी व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह बुधवार को सिटी बैंक्विट हाल में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग, मेयर आशा शर्मा, भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशोक गोयल ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि होली का पर्व सौहार्द और शांति का पर्व है। होली पर्व पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलते हैं और गिले-शिकवे भूल कर शुभकामनाएं देते हैं। अंबेडकर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश काका ने सभी का स्वागत किया। समारोह को सफल बनाने में वरिष्ठ समाज सेवी विपुल अग्रवाल, पंकज त्यागी, विकास गर्ग, सौरभ कंसल, हरीश कालरा व प्रशांत बंसल ने विशेष सहयोग दिया।